Saturday 4 January 2020

Amar Singh Baghel Churhat Youth Politician and Social Worker From Sidhi Madhya Pradesh.

@AmarSinghBaghelChurhat
@AmarSinghChurhat
@AmarSinghAAPchurhat
@AmarSinghYuvaNetaChurhat
अमर सिंह बघेल (4 नबम्बर 1998)का जन्म ग्राम कोस्टा पबाई पोस्ट -बदोखर तहसील -चुरहट जिला -सीधी (मध्य प्रदेश )में हुआ था ....अमर सिंह बघेल के पिता श्री भानु प्रताप सिंह एक संपन्न परिवार से हैं बर्तमान में टीचर हैं एवं पैतृक संपत्ति के मालिक भी हैं भानु प्रताप सिंह के पिता रेल्वे के आफीसर थे अमर सिंह बघेल बचपन से ही होनहार थे अमर सिंह ने हाई स्कूल और हाई सेकंडरी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की है एवं इलेक्ट्रानिक्स इंजिनियर भी है पढ़ाई करने के बाद उन्होंने सोचा कि अगर मै नौंकरी करता हूँ तो सिरफ मेरा परिवार संपन्न होगा और अगर मै समाज सेवा करूँगा तो हज़ारों लाखों युवाओं का कल्याण होगा अमर सिंह की इसी सोच ने उन्हें नौंकरी से समाज सेवा की और मोड़ दिया अमर सिंह बघेल दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार की एजुकेशन पॉलिसी से काफ़ी प्रभावित हुए और आम आदमी पार्टी के साथ काम करने की इक्छा प्रकट की आम आदमी पार्टी ने उनके जज़्बे को देखते हुए उन्हें आम आदमी पार्टी यूथ विंग सीधी का जिला अध्यक्ष बना दिया...अमर सिंह ने दिन रात एक कर युवाओं को ससक्त बनाने में लगे हुए है और उनका कहना है कि गरीब असहाय लोगों की सेवा ही उनका संकल्प है अमर सिंह बघेल लाखों की संपत्ति के मालिक भी हैं चल संपत्ति से मिलने बाले ब्याज को भी समाज सेवा में लगाते हैं...

No comments:

Post a Comment

Amar Singh Baghel Churhat District- Sidhi Madhya Pradesh _Yuva Neta & Social worker from Churhat...

Amar Singh Baghel Churhat District- Sidhi Madhya Pradesh _Yuva Neta &  Social worker from Churhat...